डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
शिमला जिले के रामपुर बुशहर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित 18 वर्षीय युवती के गर्भवती होने पर यह मामला उजागर हुआ। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 137(2), 64(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गर्भवती होने पर पीड़िता थाने पहुंची
युवती गुरुवार को अपनी मां और बहन के साथ पुलिस थाना रामपुर पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि वह पिछले दो साल से आरोपी राहुल के संपर्क में थी। आरोपी तहसील जुब्बल के डीम गांव का निवासी है। संबंधों के दौरान वह गर्भवती हो गई और जब युवक ने उसे प्रताड़ित करना शुरू किया, तो उसने पुलिस की शरण ली।
घर बुलाकर जबरन बनाए थे संबंध
जांच में सामने आया कि पीड़िता और आरोपी की जान-पहचान 3–4 साल पुरानी है। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी। इसी वर्ष 8 अप्रैल को पीड़िता रामपुर आई, जहां आरोपी ने उसे अपने घर रुकने के लिए मजबूर किया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद भी राहुल लगातार उसका शोषण करता रहा।
मेडिकल में गर्भ की पुष्टि, आरोपी गिरफ्तार
मेडिकल परीक्षण में युवती के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

0 Comments